सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी ठाणे से गिरफ्तार
इससे पहले एक अन्य संदिग्ध को रेलवे पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीते 16 जनवरी को हुए हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान (उर्फ बीजे) को मुंबई पुलिस ने आज, 19 जनवरी 2025 को ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की थी, जिसमें उसे घटना के बाद दादर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने अपना झूठा नाम विजय दास बताया, ताकि वह पुलिस से बच सके। अब उसे बांद्रा ले जाकर पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले एक अन्य संदिग्ध को रेलवे पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था और उसकी पहचान मुंबई पुलिस द्वारा दी गई तस्वीर के आधार पर हुई थी।
What's Your Reaction?