सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोलीं- अभी तक नेता विपक्ष नहीं चुन पाई कांग्रेस
उन्होंने कांग्रेस पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विपक्ष को लेकर 2 बार मीटिंग कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम कर रही है। वहीं हिसार एयरपोर्ट का निर्माण हरियाणा के नागरिक उड्यन क्षेत्र में बड़ा कदम है। साथ ही ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में भारत ने न्यूक्लीयर वेपन पॉलिसी को लेकर दुनिया के सामने अपना रूख रखा।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विपक्ष को लेकर 2 बार मीटिंग कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
What's Your Reaction?






