मनसा देवी मंदिर में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मां संग की पूजा, श्राइन बोर्ड के साथ की बैठक
हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका से अपनी विधायक मां शक्ति रानी शर्मा के साथ पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।
चंद्रशेखर धरणी : हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका से अपनी विधायक मां शक्ति रानी शर्मा के साथ पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और देश वासियों के कल्याण की कामना की। माता मनसा देवी के दर्शन करने के बाद कार्तिकेय शर्मा और शक्ति रानी शर्मा ने श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रसिद्ध काली माता मंदिर की पार्किंग और जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की।
बता दें कि शक्ति रानी शर्मा के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि उनकी माता के विधायक बनने के बाद कालका के लोगों को विधायक के साथ एक सांसद भी मिलेगा। इसी को लेकर वह शक्ति रानी शर्मा की जीत के बाद से ही उनके विधानसभा क्षेत्र कालका में सक्रिय है। कार्तिकेय लगातार अपनी मां शक्तिरानी शर्मा के साथ मिलकर इलाके के विकास के लिए योजनाएं बनाने के अलावा अधिकारियों के साथ भी मंत्रणा करते रहते हैं। इसी को लेकर अब उन्होंने काली माता मंदिर की पार्किंग और जीर्णोद्धार को लेकर मीटिंग की है।
जनहितैषी योजनाओं को क्रियांवित कर रही सरकार
इस दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार जनहितैषी योजनाओं को लागू कर उन्हें क्रियांवित करने में लगी हुई है। सरकार की ओर से किसानों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाण सरकार लगातार हर वर्ग का कल्याण करने में लगी है। अब सरकार की ओर से प्रदेश के बेघर गरीब परिवार को मकान मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की गई है। इसके अलावा गौसेवा के लिए अनुदान की राशि भी सरकार की ओर से बढ़ाई गई है।
किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीद की गारंटी
बीजेपी विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां किसान की हर फसल को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि हालांकि 24 फसलों में कईं फसलें हरियाणा में नहीं उगाई जाती, लेकिन जब भी प्रदेश में उन्हें लगाने का काम किया जाएगा, सरकार की ओर से उसे भी एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
सरकार की ओर से हर वर्ग को ध्यान में रखकर उसके विकास की योजना बनाई जा रही है। यहीं कारण है कि प्रदेश की जनता ने लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पर विश्वास जताते हुए उसे प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दिया है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि आज अपने धन्यवादी दौरे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस भी स्थान पर जा रहे हैं, वहां के विकास के लिए वह करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को देने का काम कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल हो सके।
What's Your Reaction?