सांसद अनुराग ठाकुर ने देवघर में बाबा श्री बैद्यनाथ मंदिर में किए दर्शन
उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि यह जो बीमारी है लैंड जिहाद, लव जिहाद की, जिसके जरिए जमीन और जनसंख्या दोनों का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है घुसपैठिए आदिवासियों के रोजगार पर भी कब्जा कर रहे हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने झारखंड के देवघर में बाबा श्री बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्री बैद्यनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी है और आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है लेकिन हमारी कामना है कि बाबा श्री बैद्यनाथ हमें उस बीमारी से मुक्ति दिलाएं जो भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड को लगी है।
उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि यह जो बीमारी है लैंड जिहाद, लव जिहाद की, जिसके जरिए जमीन और जनसंख्या दोनों का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है घुसपैठिए आदिवासियों के रोजगार पर भी कब्जा कर रहे हैं और हमारी कामना है कि हम इन घुसपैठियों की बीमारी से मुक्ति पाएं जो यहां के जल, जंगल और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?