CM को लेकर विधायक मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, कहा- 'BJP कार्यकर्ता ही होगा दिल्ली का CM'
दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस बीच मुस्तफाबाद से छठी बार विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली सीएम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है, जहां सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 20 फरवरी को लगभग 12:05 पर मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा. इस बीच मुस्तफाबाद से छठी बार विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली सीएम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने ये स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जाएगा, और जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता होगा।
मोहन सिंह बिष्ट ने अपने समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को जनभावना का प्रतीक बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कभी पार्टी से किसी पद की मांग नहीं की है। उनका मानना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
बता दें कि भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे, जो अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से पार्टी एक ऐसे नेता का चयन करेगी, जो दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए।
इस बीच, दिल्ली की जनता और राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बनी हुई है कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसे चुनती है, और यह निर्णय कुछ समय बाद स्पष्ट हो जाएगा।
What's Your Reaction?






