MDU ने जारी की परीक्षाओं की तारीख, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षाएं ?
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की एमएड प्रथम सेमेस्टर केवल यूटीडी रेगुलर व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, एमएड स्पेशल एजुकेशन तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर यूटीडी व संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की एमएड प्रथम सेमेस्टर केवल यूटीडी रेगुलर व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, एमएड स्पेशल एजुकेशन तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर यूटीडी व संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बीएड एजुकेशन दूसरे वर्ष की री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 व 22 जनवरी को तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उपरोक्त प्रेक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
What's Your Reaction?