'500 करोड़ में मिलता है कांग्रेस में CM पद' वाले बयान पर... हरपाल सिंह चीमा ने दी प्रतिक्रिया
'500 करोड़ में मिलता है कांग्रेस में CM पद' वाले बयान पर... हरपाल सिंह चीमा ने दी प्रतिक्रिया
नवजोत कौर सिद्धू के एक बयान ने पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस में सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपये की अटैची देनी पड़ती है। उन्होने फिर कहा कि तरनतारन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने करणवीर सिंह बुर्ज को टिकट देने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे। कुल मिलाकर करणबीर सिंह बुर्ज ने कांग्रेस नेताओं को 10 करोड़ तक दिए थे। अब करणबीर सिंह बुर्ज ने फेसबुक पर अपना बयान देकर नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान को गलत करार दिया है।
What's Your Reaction?