लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा में EVM

लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब EVM की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं, वोटिंग के बाद सभी EVM को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है, जहां किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है
पुलिस की ओर से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, पूरे परिसर की CCTV की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्ट्रांग रूम को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सिर्फ अधिकृत कर्मियों को ही निश्चित प्रक्रिया के तहत प्रवेश की अनुमति होगी ।
What's Your Reaction?






