क्रिकेट की पिच पर आमने-सामने उतरे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, अनुराग ठाकुर ने ठोका नाबाद शतक
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का एक लक्ष्य रखा है और इसी लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक जागरूकता संदेश देने के लिए भारतीय संसद के सभी पार्टियों के चुनिंदा सांसदों ने टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में भागीदारी की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा टीबी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने की एक अनूठी पहल के रूप में दिल्ली में स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला गया। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में लोकसभा स्पीकर 11 की टीम की कप्तानी अनुराग ठाकुर तो वहीं चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू ने करी। अनुराग ठाकुर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाए जिसकी बदौलत स्पीकर 11 की टीम ने चेयरमैन 11 को 73 रनों से हराया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तिरंगे ग़ुब्बारे को हवा में छोड़कर मैच का शुभारंभ किया तो वहीं मैच के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मुकाबले में सभी सांसद खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे, जिसमें लिखा था कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।