श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस, श्री फतेहगढ़ साहिब में लाइट एंड साउंड शो का किया गया आयोजन
पंजाब सरकार प्रदेश भर में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को श्रद्धा और भव्यता के साथ मना रही है, इसी कड़ी में श्री फतेहगढ़ साहिब के स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध मौजूद रहे, मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की संपूर्ण जीवन यात्रा, आध्यात्मिक दर्शन और सर्वोच्च बलिदान को चित्रित किया गया, इस पहल का मकसद युवा पीढ़ी को महान गुरु के गौरवशाली इतिहास और शिक्षाओं की जानकारी देना है।
What's Your Reaction?