प्रताप सिंह बाजवा के विवादास्पद बयान पर सांसद सीचेवाल ने किया पलटवार
सीचेवाल ने कहा कि हम 1999 से अपने गांव में सीवेज प्रणाली स्थापित करके फसलें उगाकर रहे हैं, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक के लोग हमारे गांवों में इस परियोजना को देखने के लिए आते हैं।

संत बलबीर सिंह सीचेवाल के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान माहौल एक बार फिर से गर्मा गया। दरअसल नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने 'आप' सांसद संत सीचेवाल के कामों और उनके प्रभाव को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसके बाद आप विधायकों ने मांग करते हुए कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को माफी मांगनी चाहिए।
सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाजवा को बताना चाहिए कि उनके पास कौन सा मॉडल है।
सीचेवाल ने आगे कहा कि हम 1999 से अपने गांव में सीवेज प्रणाली स्थापित करके फसलें उगाकर रहे हैं, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक के लोग हमारे गांवों में इस परियोजना को देखने के लिए आते हैं। नमामि गंगे परियोजना के तहत सीचेवाल मॉडल को भी मंजूरी दी गई और गांवों में सीचेवाल मॉडल को शुरू किया गया।
What's Your Reaction?






