पंजाब निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन, 21 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट 

नगर निगम चुनाव के लिए 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी

Dec 12, 2024 - 11:17
 12
पंजाब निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन, 21 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट 
Advertisement
Advertisement

पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन हैं। नामांकन की यह प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी जिसके बाद कल चुनाव अधिकारी नामांकन की जांच करेंगे साथ ही 14 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 

बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी साथ ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। 

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 3 हजार 809 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 344 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।