"हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े"... विजय माल्या के बर्थडे पर ललित मोदी के वीडियो से मचा बवाल
वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।" ललित मोदी ने यह वीडियो सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया।
लंदन में रह रहे भारत के दो चर्चित भगोड़े कारोबारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से विदेश में रह रहे ललित मोदी और विजय माल्या हाल ही में एक ही पार्टी में साथ नजर आए। यह मौका था विजय माल्या के जन्मदिन का, जिसमें ललित मोदी भी शामिल हुए। इस पार्टी का एक वीडियो खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने भारत को लेकर तंज कसते हुए खुद को और माल्या को “सबसे बड़े भगोड़े” बताया है।
वीडियो पोस्ट कर कसा तंज
वीडियो में ललित मोदी कहते हुए सुनाई देते हैं, “हम दोनों भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।” इस वीडियो को उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “चलो, कुछ ऐसा करता हूं जिससे इंटरनेट पर फिर से हंगामा मच जाए। आप सबके लिए खास-जलन से दिल चीर लो।”
सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
ललित मोदी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
एक यूजर ने लिखा, “यह भारत सरकार का खुला मजाक है।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “तुम कोई तहलका नहीं मचा रहे, बस चुप रहो।”
कुछ यूजर्स ने इस स्थिति के लिए भारतीय जांच एजेंसियों और सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया।
एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, “यह भारतीय कानून व्यवस्था के लिए शर्मनाक है कि वे ऐसा वीडियो बनाने की हिम्मत कर रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “वे खुलेआम सीबीआई और ईडी का मजाक उड़ा रहे हैं।”
2016 में देश छोड़कर भागे थे विजय माल्या
गौरतलब है कि कई बैंकों के कर्ज न चुकाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में घिरे विजय माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर लंदन चले गए थे। जनवरी 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक विशेष अदालत ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था।
ललित मोदी पर हैं कौन से गंभीर आरोप ?
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भी 2010 में भारत छोड़कर विदेश चले गए थे। उन पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़ी प्रॉक्सी ओनरशिप जैसे गंभीर आरोप हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि 2009 में आईपीएल के ब्रॉडकास्ट अधिकारों के आवंटन में गड़बड़ी के बदले ललित मोदी को कथित तौर पर 125 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत मिली थी।
यह भी पढ़ें : New Year 2026 से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, किसी नापाक हरकत से निपटने के ...
What's Your Reaction?