LG वीके सक्सेना का आदेश, MCD स्टैंडिंग कमेटी की खाली पड़ी सीट का आज करवाया जाए चुनाव  

यह सीट भारतीय जनता पार्टी की नेत्री कमलजीत सहरावत के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हो गई थी।  

Sep 27, 2024 - 09:00
 8
LG वीके सक्सेना का आदेश, MCD स्टैंडिंग कमेटी की खाली पड़ी सीट का आज करवाया जाए चुनाव  
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम को आदेश जारी करते हुए निगम की स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) की खाली पड़ी सीट के लिए आज चुनाव करवाने के लिए कहा है। बता दें कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी की नेत्री कमलजीत सहरावत के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हो गई थी।  

इससे पहले इस पूरे मामले में गुरूवार दिनभर नाटकीय घटनाक्रम रहा जिसमें निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलटते हुए निगम को यह आदेश दिया है।  

दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार को दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है जिस आदेश के अनुसार समिति की छठी सीट का चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त जितेंद्र यादव को निगम की सदन की बैठक का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow