कुलदीप ने दिया अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा, मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को नियुक्त किया संरक्षक

कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को अपना इस्तीफा भेजते हुए उन्हें ही संरक्षक नियुक्ति कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महासभा के आगामी चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी।

Dec 8, 2024 - 13:05
 6
कुलदीप ने दिया अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा, मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को नियुक्त किया संरक्षक
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद के बीच अब एक नया मोड़ आ गया है। कुलदीप बिश्नोई ने आज अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से अपना इस्तीफा दे दिया। कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को अपना इस्तीफा भेजते हुए उन्हें ही संरक्षक नियुक्ति कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महासभा के आगामी चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी।

कुलदीप बिश्नोई ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। इस्तीफे से पहले कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव करवाने की घोषणा करते हुए एक समिति का गठन किया। इसके बाद उन्होंने वीडियो संदेश भेजकर समाज के नाम संदेश दिया और संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। कुलदीप बिश्नोई चौधरी भजनलाल के निधन के बाद 12 साल पहले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बने थे।

इस्तीफे में यह लिखा

कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने ईमानदारी से पिछले 12 वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। निजी कारणों की वजह से अब मैं संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। सभी साधु संतों और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने स्व. चौ. भजनलाल जी के बाद मुझ पर विश्वास जताया। समाज के लिए आगे भी मैं 24 घंटें तैयार रहूंगा।”

चुनावों के लिए समिति की घोषणा

कुलदीप बिश्नोई ने कहा, “अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का गौरवशाली इतिहास है और समाज कल्याण की दिशा में किए गए हमारे पूर्वजों की परंपरा को महासभा ने आगे बढ़ाया है। एक बार फिर बहुत ही हर्ष के साथ महासभा के चुनावों की प्रक्रिया का शुभारंभ कर रहा हूं। आगामी चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति महासभा के चुनावों की प्रक्रियाओं का संचालन करेगी। समाज के सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं कि लोकतांत्रिक प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए और समाज की बुलंदियों तक ले जाने के लिए चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लें।” साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को ही अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है। कुलदीप बिश्नोई अपने पिता की मौत के बाद लगातार 12 वर्ष तक इस पद पर थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow