कारगिल विजय दिवस : चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल में CM मान ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि ये दिन राष्ट्रभक्ति और वीरता की मिसाल है, और युवाओं को सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ के बोगनविलिया गार्डन स्थित वॉर मेमोरियल पर पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के साहस और शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ये दिन राष्ट्रभक्ति और वीरता की मिसाल है, और युवाओं को सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए, विजय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा सेवाएं और स्वतंत्रता सेनानी कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत भी मौजूद रहे।
Files
What's Your Reaction?