कंगना रनौत के जिस बंगले पर चला था बुलडोजर, ‘इमरजेंसी’ विवाद के बीच उसे बेच दिया, अब कौन है मालिक?

कंगना के अपना बंगला बेचने की जानकारी जैपकी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट से सामने आई है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक जिस शख्स ने यह बंगला खरीदा है वो कमलिनी होल्डिंग्स में पार्टनर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना का यह बंगला मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित है।

Sep 10, 2024 - 13:30
 25
कंगना रनौत के जिस बंगले पर चला था बुलडोजर, ‘इमरजेंसी’ विवाद के बीच उसे बेच दिया, अब कौन है मालिक?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर शुरू से ही चर्चा थी। लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर लगातार विवाद हो रहा है। इन सबके बीच कंगना से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि कंगना ने मुंबई स्थित अपना बंगला बेच दिया है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने जो बंगला बेचा है उसे उन्होंने 7 साल पहले खरीदा था। हालांकि यह बंगला कई सालों से विवादों से घिरा रहा है।

कंगना के अपना बंगला बेचने की जानकारी जैपकी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट से सामने आई है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक जिस शख्स ने यह बंगला खरीदा है वो कमलिनी होल्डिंग्स में पार्टनर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना का यह बंगला मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित है। दस्तावेज के मुताबिक, यह बंगला 32 करोड़ रुपये में बिका है, कंगना ने इसे साल 2017 में 20 करोड़ रुपये में खरीदा था। कंगना का बंगला 3,075 वर्ग फीट में फैला है, जिसमें 565 वर्ग फीट का पार्किंग एरिया है। इस बंगले को श्वेता बठीजा ने खरीदा है, जो कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर हैं। श्वेता तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली हैं।

पाली हिल मुंबई का पॉश इलाका है

दस्तावेज के मुताबिक, कंगना का बंगला 5 सितंबर 2024 को बिका था, जिसकी स्टांप फीस 1.92 करोड़ रुपये है और इसके साथ ही इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये है. पाली हिल मुंबई का बेहद पॉश इलाका है, जहां हाई नेटवर्थ लोगों के घर मौजूद हैं. वहां के स्थानीय ब्रोकर्स के मुताबिक, इस इलाके में किसी भी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमत 1 लाख प्रति वर्ग फीट है. इस इलाके में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारों ने भी घर खरीदे हैं, जिनमें सुनील और नरगिस दत्त, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, गुलजार, इमरान खान, आमिर खान, संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के नाम शामिल हैं.

कंगना के बंगले को लेकर विवाद

कंगना का यह बंगला लंबे समय से विवादों से घिरा हुआ था. साल 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए इसका कुछ हिस्सा गिरा दिया था. साल 2023 में एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि कुछ समय बाद इस तोड़फोड़ के लिए मुआवजा देने की बात हुई थी, लेकिन यह प्रक्रिया कभी आगे नहीं बढ़ी और साथ ही उन्होंने कहा था कि अब उन्हें कोई मुआवजा नहीं चाहिए, क्योंकि यह पैसा टैक्सपेयर्स का है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि कंगना ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 1.56 करोड़ रुपये का ऑफिस भी खरीदा है। हालांकि दोनों ही खबरों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

'इमरजेंसी' को लेकर क्या चल रहा है विवाद

कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत सिख संगठनों ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। फिलहाल फिल्म में कुछ बदलाव के बाद इसे सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है। फिल्म की नई रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow