जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या का मामला, परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
बता दें कि तेजपाल परिवार का इकलौता बेटा था फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
लुधियाना के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके पिता के सामने ही पहले उसे पीटा और फिर गोली मारकर हत्या की दी, यह पूरी वारदात SSP ऑफिस से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई है।
उधर परिवार ने अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया है और मां इंसाफ की मांग की है, बता दें कि तेजपाल परिवार का इकलौता बेटा था फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
वहीं गैंगस्टर जस्सू कूम और बरार चारिक ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, यह कत्ल आपसी रंजिश के चलते किया गया है।
What's Your Reaction?