जांच कमेटी के सामने जल्द पेश हो सकते हैं जस्टिस वर्मा, घर से मिले थे जले हुए नोट
इससे पहले उन्होंने पांच वरिष्ठ वकीलों से मिल कर कानूनी सलाह ली है।

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नोटों के ढेर मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट लगातार एक्शन में है। इस मामले में तीन जजों की कमेटी इस जांच कर रही है। वहीं अब इस मामले में जस्टिस वर्मा जांच समिति के सामने जल्द ही पेश हो सकते हैं। इससे पहले उन्होंने पांच वरिष्ठ वकीलों से मिल कर कानूनी सलाह ली है।
बता दें कि 26 मार्च को जांच कमेटी पुलिस को लेकर जस्टिस वर्मा के आवास पर पहुंची थी इस दौरान जांच समिति मेंबर करीब 30-35 मिनट तक उनके घर के अंदर रहे।
गौरतलब हो कि जस्टिस वर्मा के घर में 14 मार्च को होली के दिन आग लग गई थी। फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरे 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले थे.. जिसका वीडियो भी सामने आया था।
What's Your Reaction?






