US President का चुनाव नहीं लड़ेंगे Joe Biden, नाम लिया वापस, Kamala Harris को समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden अब US President Election नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बीते रविवार को एक चिट्ठी लिखकर इस बात की पुष्टि की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) अब राष्ट्रपति का चुनाव(US President Election) नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बीते रविवार को एक चिट्ठी लिखकर इस बात की पुष्टि की है। बाइडेन ने कहा "मैं देश और पार्टी हित के लिए चुनाव से बाहर हो रहा हूं।" कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि बाइडेन चुनाव लड़ेंगे या नहीं। उनकी सेहत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे।
डिबेट में ट्रंप का पलड़ा दिखा था भारी
बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने की चर्चाएं तब से शुरू हो गई थीं, जब हाल ही में हुई लाइव डिबेट में वे डॉनल्ड ट्रंप (Donal Trump) से पिछड़ते नजर आए थे। हालांकि, उनकी प्रचार समिति ने पहले यह कहा था कि बाइडेन हार नहीं मानेंगे। लेकिन अब, उनके इस बड़े फैसले ने सभी को चौंका दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस(Kamala Harris) के प्रति अपना समर्थन जताया है।
What's Your Reaction?