जम्मू-कश्मीर : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी हुए ढेर

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं, खासकर कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में। सुरक्षाबल इन मुठभेड़ों में लगातार आतंकियों को मार गिरा रहे हैं, लेकिन राज्य में आतंकवाद का खतरा अभी भी बरकरार है। 

Nov 8, 2024 - 10:19
Nov 8, 2024 - 10:28
 11
जम्मू-कश्मीर : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी हुए ढेर
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। 
 
सुरक्षाबलों को सोपोर के एक क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के आने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और मुठभेड़ के दौरान नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन से जुड़े हुए हो सकते हैं, जो जम्मू-कश्मीर में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं। हालांकि, मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी की पुष्टि बाद में की जाएगी।

इस मुठभेड़ के बाद सोपोर और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता से काम कर रहे हैं और मुठभेड़ स्थल के आस-पास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं, खासकर कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में। सुरक्षाबल इन मुठभेड़ों में लगातार आतंकियों को मार गिरा रहे हैं, लेकिन राज्य में आतंकवाद का खतरा अभी भी बरकरार है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow