जम्मू-कश्मीर : नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत
ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर एक बड़ा धमाका हुआ, इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाके में हुए घायलों का शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वहीं धमाके के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें, ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी, गौरतलब हो कि यह उस 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट का हिस्सा था जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया था।
What's Your Reaction?