Jammu & Kashmir : पहलगाम हमले को लेकर NIA ने दाखिल की 1,597 पन्नों की चार्जशीट, 7 लोगों को बनाया आरोपी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। जांच एजेंसी NIA ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने मिलकर इस हमले की पूरी योजना तैयार की थी।

Dec 16, 2025 - 13:57
Dec 16, 2025 - 13:57
 35
Jammu & Kashmir : पहलगाम हमले को लेकर NIA ने दाखिल की 1,597 पन्नों की चार्जशीट, 7 लोगों को बनाया आरोपी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। जांच एजेंसी NIA ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने मिलकर इस हमले की पूरी योजना तैयार की थी। लश्कर का पाकिस्तानी ऑपरेशनल कमांडर साजिद जट्ट उर्फ सज्जाद जट्ट इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। उसका असली नाम हबीबुल्ला है और NIA ने उस पर पहले से ही 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

NIA ने दाखिल किया चार्जशीट

सोमवार को जम्मू स्थित NIA की विशेष अदालत में एजेंसी ने इस मामले में विस्तृत 1,597 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया। इसमें आतंकियों की भूमिका, उनके स्थानीय संपर्कों और पाकिस्तान में रची गई साजिश के ठोस सबूत शामिल हैं। चार्जशीट में चार पाकिस्तानी आतंकियों, दो स्थानीय ओवरग्राउंड वर्करों और लश्कर व TRF समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पहलगाम में हुआ था हमला

इस साल 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 25 लोगों और एक घोड़ेवाले की मौत हो गई थी। चार्जशीट के अनुसार, यह हमला केवल आतंक फैलाने के लिए नहीं बल्कि धार्मिक आधार पर हिंसा भड़काकर देशभर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से किया गया था।

भारत का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’

इसके बाद जुलाई में श्रीनगर और डाचीगाम में हुए ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिबरान, और हमजा अफगानी को मार गिराया था।

इसके बाद 6 और 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।

NIA 1,000 से ज्यादा लोगों से की पूछताछ

हमले की साजिश और गुनाहगारों तक पहुंचने के लिए NIA ने 1,000 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इनमें मारे गए पर्यटकों के परिजन, स्थानीय गाइड, घोड़ेवाले, बचे हुए पर्यटक और जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर शामिल थे। NIA ने मोबाइल डेटा, इंटरनेट गतिविधियों और सोशल मीडिया नेटवर्क की गहन जांच की। इससे यह स्पष्ट हुआ कि हमले में पाकिस्तान में बैठे लश्कर और TRF के हैंडलर सीधे तौर पर शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।