J&K पुलिस हुई सख्त, कश्मीरी क्रिकेटर के हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा दिखने पर लिया एक्शन

जम्मू और कश्मीर में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेटर अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए हुए खेलता नजर आया।

Jan 2, 2026 - 11:56
Jan 2, 2026 - 12:31
 21
J&K पुलिस हुई सख्त, कश्मीरी क्रिकेटर के हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा दिखने पर लिया एक्शन

जम्मू और कश्मीर में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेटर अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए हुए खेलता नजर आया। यह घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और क्रिकेटर के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर कहा, जम्मू में एक निजी टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेट खिलाड़ी को फिलिस्तीन का झंडा लगे हेलमेट पहने देखा गया। इस संबंध में खिलाड़ी और टूर्नामेंट आयोजक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि मैच के दौरान झंडा दिखाने का उद्देश्य क्या था और यह किन परिस्थितियों में हुआ।

फुरकान भट के रूप खिलाड़ी की हुई पहचान

इस क्रिकेटर की पहचान फुरकान भट के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार को आयोजित J&K चैंपियंस लीग के मैच के दौरान हुई, जिसमें JK11 किंग्स और जम्मू ट्रेलब्लेजर्स की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के दौरान फुरकान भट को अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए देखा गया, जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

आयोजकों से भी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने टूर्नामेंट के आयोजकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या आयोजकों या खिलाड़ी ने झंडा लगाने की अनुमति ली थी और क्या यह किसी नियम का उल्लंघन था। 

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का मामला बताया, तो कई ने इसे “राजनीतिक संदेश” करार देते हुए विरोध जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।