J & K : ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 'स्वच्छता विजयोत्सव' का किया गया आयोजन
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया।
जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के संकल्प को मजबूत करने के लिए 'स्वच्छता विजयोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार है... जो हर घर, हर गांव को स्वावलंबी और स्वस्थ बनाने की दिशा में ले जाता है।
बता दें कि 'स्वच्छता विजयोत्सव' का आयोजन पूरे जम्मू-कश्मीर के जिलों, ब्लॉकों और पंचायतों में एक साथ किया गया। अलग-अलग जगह आयोजित इन कार्यक्रमों में हजारों ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?