J&K चुनाव : कांग्रेस गठबंधन को मिला बहुमत, उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले CM
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी जम्मू कश्मीर में एक सीट दर्ज कर प्रदेश में पहली बार अपना खाता खोला है। बता दें कि आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मेहराज मालिक ने कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 48 सीटें मिली जिसमें कि केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जहां 42 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है।
प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी पीडीपी को केवल तीन सीटों से संतोष करना पड़ा। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी जम्मू कश्मीर में एक सीट दर्ज कर प्रदेश में पहली बार अपना खाता खोला है। बता दें कि आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मेहराज मालिक ने कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
90 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें जीतने के बाद गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने जा रही है। पार्टी प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने इसकी घोषणा करते हुए नए मुख्यमंत्री का एलान भी कर दिया है। बता दें कि उमर अब्दुल्ला केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
What's Your Reaction?