J&K सीएम ने PM मोदी से की मुलाकात, आतंकी हमले के बाद कार्रवाई को लेकर हुई चर्चा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही आतंकियों पर नकेल कसने और हमलावर दहशतगर्दों को ढेर करने के लिए सरकार और सुरक्षाबल लगातार प्रयासरत है.

May 4, 2025 - 08:18
 43
J&K सीएम ने PM मोदी से की मुलाकात, आतंकी हमले के बाद कार्रवाई को लेकर हुई चर्चा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही आतंकियों पर नकेल कसने और हमलावर दहशतगर्दों को ढेर करने के लिए सरकार और सुरक्षाबल लगातार प्रयासरत है. सुरक्षाबल और जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं.

 इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली.

 सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम की वर्तमान स्थिति से साथ पीएम मोदी को अवगत कराया और आने वाले दिनों में क्षेत्र में सुरक्षा और शांति को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की है. बैठक में हमले के बाद पर्यटन उद्योग और आगामी अमरनाथ यात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा हुई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।