J&K : किश्तवाड़ में सेना का ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ जारी...मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल, तलाशी अभियान जारी
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ सैनिक घायल हो गए हैं। 'ऑपरेशन त्राशी-1' नाम का यह ऑपरेशन जम्मू में स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शुरू किया था और यह रविवार दोपहर को शुरू हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुर्गम वन क्षेत्र में रविवार से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ अब भी समाप्त नहीं हुई है। इस अभियान के दौरान अब तक आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। सेना के अनुसार, दोनों ओर से कई घंटों तक तीव्र गोलीबारी हुई, हालांकि फिलहाल फायरिंग थमी हुई है। आतंकियों को ढेर करने और इलाके की घेराबंदी को और सख्त करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है।
‘ऑपरेशन त्राशी-1’ जारी
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम दिया है, जिसकी शुरुआत रविवार दोपहर को हुई थी। यह संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान चतरू क्षेत्र के उत्तर-पूर्व में स्थित सोननार इलाके में सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से हुआ।
व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि चुनौतीपूर्ण भौगोलिक हालात के बावजूद जवानों ने अत्यंत पेशेवर तरीके से मोर्चा संभाला और आतंकियों की गोलीबारी का प्रभावी जवाब दिया। सेना ने कहा कि नागरिक प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय बनाकर अभियान आगे बढ़ाया जा रहा है।
तीन विदेशी आतंकियों का पाकिस्तान से संबंध
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी दल का आमना-सामना दो से तीन विदेशी आतंकवादियों से हुआ, जिनका संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। इन आतंकियों ने घेराबंदी से निकलने के प्रयास में अंधाधुंध फायरिंग की और हथगोले भी फेंके।
सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और सेना, सीआरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजकर घेरा और मजबूत कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 5:40 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही, जबकि पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें : चार धाम यात्रा में बड़ा फैसला: मंदिर परिसरों में मोबाइल और कैमरों पर पूरी...
What's Your Reaction?