पहले ही तय था मंत्री बनना, रणबीर गंगवा ने खुद किया था खुलासा !
चुनाव प्रचार के दौरान रणबीर गंगवा ने चुनाव जीतने के बाद अधिकारियों के साथ इलाके में आकर सभी समस्याओं को हल करने का दावा किया था। इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उन्हें बड़ा पद देने का इशारा कर गए थे। चलिए एक बार आपकों बताते हैं कि आखिर गंगवा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्या कहा था ?
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : आमतौर पर चुनाव के दौरान अकसर राजनेताओं की ओर से कई प्रकार के वादे जनता से किए जाते हैं। इनमें कोई चुनाव जितने के बाद मंत्री बनने, कोई विकास कार्यों की बहार लाने और अन्य प्रकार के दावे और वादे करता है। ऐसे में यदि किसी मंत्री का कोई वादा चुनाव जीतने के तुरंत बाद पूरा हो जाए, तो उसे संयोग या फिर कुछ और कहा जाएगा। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है बरवाला से चुनाव जीतकर मंत्री बने रणबीर गंगवा के साथ। चुनाव प्रचार के दौरान रणबीर गंगवा ने चुनाव जीतने के बाद अधिकारियों के साथ इलाके में आकर सभी समस्याओं को हल करने का दावा किया था। इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उन्हें बड़ा पद देने का इशारा कर गए थे। चलिए एक बार आपकों बताते हैं कि आखिर गंगवा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्या कहा था ?
अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में रणबीर गंगवा ने कहा था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में उन्हें बरवाला में कमल खिलाने के लिए भेजा है, क्योंकि उनसे पहले वहां कभी कमल नहीं खिला था। उन्होंने कहा था कि वह सांसद भी रहे हैं और डिप्टी स्पीकर भी रहे हैं। इस बार जनता ने तय किया है कि वह उन्हें जीताकर भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि जब जनता उन्हें जीताकर भेजेगी तो पार्टी उन्हें केवल एमएलए तो रखेगी नहीं, जो पावर और ताकत आएगी वह यहां के विकास और समस्याओं को दूर करने में काम आएगी।
अब मंत्री पद मिलने के बाद बरवाला में गंगवा के समर्थकों में तो खुशी की लहर है, साथ ही वहां की जनता को भी उम्मीद है कि वह अपने वादे के अनुसार अधिकारियों के साथ इलाके के दौरे पर आएंगे और जनता की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे।
What's Your Reaction?