Exam पेपर है या जंग का मैदान! नकल रोकने के लिए कमांडो को किया गया तैनात

नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर कमांडो तैनात किए गए थे। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे को पूरी तरह से खाली कराकर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे।

Mar 5, 2025 - 17:26
 22
Exam पेपर है या जंग का मैदान!  नकल रोकने के लिए कमांडो को किया गया तैनात
Advertisement
Advertisement

आज (5 मार्च) हरियाणा में पहली बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित की गईं। दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ पेपर दोपहर 3:30 बजे तक चला। नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड ने सख्ती बढ़ा दी थी। नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर कमांडो तैनात किए गए थे। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे को पूरी तरह से खाली कराकर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे।

भिवानी में परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बच्चों की तलाशी ली गई। सोनीपत में तो बच्चों के जूते तक उतरवाए गए। पुलिस ने झाड़ियों में भी नकल करने वालों की तलाश की। वहीं झज्जर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नकल रोकने के लिए कक्षाओं की खिड़कियों पर नई ग्रिल लगाई गई, ताकि कोई यहां से पर्चियां आदि न फेंक सके।

इसके अलावा, छात्राओं द्वारा नकल करने या किसी महिला द्वारा नकल करवाने की आशंका के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस भी तैनात की गई थी।

इस बीच, भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर उप सचिवों व सहायक सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने उड़नदस्तों को केंद्रों के निरीक्षण की तस्वीरें भेजने के निर्देश दिए।

1433 परीक्षा केंद्रों पर पांच लाख परीक्षार्थी: बोर्ड के सचिव ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के 1433 परीक्षा केंद्रों पर पांच लाख 16 हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे है, ये परीक्षाएं 29 मार्च तक चलेंगी, उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

3 बिंदुओं पर फोकस करने को कहा

पहला, पेपर लीक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दूसरा, परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी हालत में भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए

तीसरा, नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाना होगा।

अभी तक 12वीं बोर्ड के अंग्रेजी और फिजिक्स-इकोनॉमिक्स के पेपर हो चुके हैं। 10वीं बोर्ड के अंग्रेजी और गणित के पेपर हो चुके हैं। 

इनमें नकल के 190 मामले पकड़े गए हैं। नूंह के एक केंद्र पर 34 फर्जी छात्र भी पकड़े गए। पुलिस ने मंगलवार को इनके फोटो भी जारी किए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow