कश्मीर के कठुआ में बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों के बीच अंतरराज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
जम्मू कश्मीर के कठुआ में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ) और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ) और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे।
कठुआ जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हुए और इतने ही घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर. आर. स्वैन, पंजाब के उनके समकक्ष गौरव यादव और बीएसएफ के विशेष महानिदेशक, पश्चिमी कमान वाई. बी. खुरानिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और कमियों को दूर करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार, पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला और पंजाब एवं जम्मू के महानिरीक्षक स्तर के बीएसएफ अधिकारी भी मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सफलतापूर्वक घुसपैठ कर मछेड़ी के घने जंगलों तक पहुंचने का अनुमान है। यह जंगल उधमपुर में बसंतगढ़ और डोडा जिले में भदरवाह से जुड़ा है।
दो दशक से पहले जब आतंकवाद बहुत अधिक बढ़ गया था तब भी आतंकवादियों ने इस मार्ग का प्रयोग किया था। हालांकि उस समय इस क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन फिर से आतंकवादी गतिविधियां शुरू होने से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता होने लगी है।
बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी आतंकवादियों की तलाश में व्यापक अभियान जारी रहा और अब तक 50 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
What's Your Reaction?