अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब ये कंपनी भी नौकरी में देगी आरक्षण

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल बनाने वाली कंपनी भारत में अग्निवीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

Sep 28, 2024 - 12:34
 7
अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब ये कंपनी भी नौकरी में देगी आरक्षण
Advertisement
Advertisement

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल बनाने वाली कंपनी भारत में अग्निवीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली कंपनी बन गई है। भारत-रूस जॉइंट वेंचर ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अपनी कंपनी में 15 प्रतिशत तकनीकी पदों में अग्निवीरों की भर्ती करेगा साथ ही प्रशासनिक और सुरक्षा भूमिकाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। 

पहली बार प्राइवेट कंपनी ने दिया आरक्षण 

बता दें कि सरकार की तरफ से अग्निवीरों के लिए कई संगठनों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात की गई है। लेकिन किसी कंपनी ने इस तरह का पहली बार फैसला किया है। इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। फिजिकल ट्रेनिंग और उम्र सीमा में भी छूट दी गई है। वहीं यूपी पीएससी की भर्तियों में भी छूट दी गई है। तो वहीं अब ब्रह्मोस एयरोस्पेस में कम से कम 15% तकनीकी पदों में अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow