Indigo Crisis : 4 दिन में 2000 से ज्यादा Flights हुईं रद्द
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के ऑपरेशंस में लगातार पांचवें दिन भी सुधार नहीं दिखा है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट सहित देशभर में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के ऑपरेशंस में लगातार पांचवें दिन भी सुधार नहीं दिखा है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट सहित देशभर में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं। पिछले चार दिनों में एयरलाइन 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर चुकी है, जबकि रोजाना औसतन 500 उड़ानें देरी से पहुंच रही हैं। इधर, यात्रियों की परेशानी देखते हुए सरकार ने हवाई किराए पर लिमिट तय कर दी है और एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि हालात सामान्य होने तक इसका सख्ती से पालन किया जाए।
लापरवाही की होगी जांच
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नए FDTL (Flight Duty Time Limitations) नियम 1 नवंबर से लागू हुए हैं, लेकिन अन्य किसी एयरलाइन को परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा, “इससे स्पष्ट है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
DGCA ने दी राहत
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। संगठन ने पायलटों को रेस्ट करने के बदले छुट्टी न देने के निर्णय को वापस ले लिया है। हालांकि, यह स्थिति केवल अस्थायी है और क्रू की कमी को देखते हुए लागू की गई है।
What's Your Reaction?