भारत का सबसे छोटा रेल रूट, किराया सुन चकरा जाएगा सिर
इस छोटे से रूट पर कुल 8 ट्रेनें चलती हैं, जो प्रतिदिन यात्रियों को इस छोटी सी यात्रा का लाभ देती हैं।
एक और भारत का नाम दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाले देशों में आता है तो वहीं भारत का एक ऐसा रेल रुट है जो महज 3 किलोमीटर का है और केवल 9 मिनट में यह यात्रा पूरी हो जाती है लेकिन इसके किराए की बात करें तो यह बेहद चौंका देने वाले हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे छोटे रेल रुट के बारे में। यह रेल रुट नागपुर और अजनी के बीच स्थित है यह ट्रेन केवल 3 किलोमीटर लंबा है जो कि महज 9 मिनट में पूरा हो जाता है। बता दें कि इस छोटे से रूट पर कुल 8 ट्रेनें चलती हैं, जो प्रतिदिन यात्रियों को इस छोटी सी यात्रा का लाभ देती हैं।
नागपुर और अजनी के बीच इस इस छोटी सी यात्रा के किराए की बात करें तो यह काफी चौंका देने वाले हैं इस रुट पर चलने वाली ट्रेनों में जनरल क्लास के टिकट की कीमत 60 रुपये है, जबकि स्लीपर क्लास के टिकट की कीमत 145 से 175 रुपये के बीच है वहीं अगर आप AC क्लास में यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसी-3 के लिए 555 रुपये, एसी-2 टायर के लिए 760 रुपये और एसी-1क्लास की टिकट के लिए 1,255 रुपये चुकाने होंगे।
जिस कारण इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्री जनरल क्लास में ही यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं।
What's Your Reaction?