UN में पाकिस्तान को भारत का दो टूक जवाब, ‘J&K भारत का अभिन्न अंग, मानवाधिकार उल्लंघन रोके पाकिस्तान’
उन्होंने पाकिस्तान से अवैध कब्ज़े वाले क्षेत्रों में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को तुरंत रोकने की अपील की।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है, भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और और हमेशा रहेगा। उन्होंने पाकिस्तान से अवैध कब्ज़े वाले क्षेत्रों में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को तुरंत रोकने की अपील की।
हरीश ने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से विश्व को एक परिवार मानता है और सभी देशों के विकास व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने सदस्य देशों से संयुक्त राष्ट्र को नए युग के अनुरूप बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?