पहलगाम हमले के विरोध में लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीयों ने किया प्रदर्शन 

गौरतलब हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था जिसमें लगभग 27 लोगों की जान चली गई थी व अन्य कई लोग घायल हो गए थे। 

Apr 26, 2025 - 17:31
 26
पहलगाम हमले के विरोध में लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीयों ने किया प्रदर्शन 

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और हाथों में तख्तियां व झंडे लिए हुए थे। वे पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे और पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगा रहे थे।

प्रदर्शन के दौरान मौके पर पाकिस्तानी समुदाय के लोग और पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी भी मौजूद थे। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

गौरतलब हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था जिसमें लगभग 27 लोगों की जान चली गई थी व अन्य कई लोग घायल हो गए थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow