भारत सरकार ने वेनेजुएला में रहने वाले भारतीयों के जारी की एडवाइजरी, सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की दी सलाह

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को भारतीय नागरिकों को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है।

Jan 4, 2026 - 11:49
Jan 4, 2026 - 11:49
 12
भारत सरकार ने वेनेजुएला में रहने वाले भारतीयों के जारी की एडवाइजरी, सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की दी सलाह

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को भारतीय नागरिकों को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि वहां की तेजी से बदलती राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है। 

वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों को सतर्क रहने का निर्देश

मंत्रालय ने वेनेजुएला में पहले से मौजूद भारतीयों से अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और कराकस स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा है। भारतीय नागरिकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने, आपात स्थिति में दूतावास से तुरंत संपर्क करने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

अमेरिका-वेनेजुएला तनाव बना मुख्य वजह

यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को हेलीकॉप्टर से कैरेबियाई सागर में तैनात अमेरिकी युद्धपोत “यूएसएस इवो जिमा” में ले जाया गया था। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मादुरो को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यूयॉर्क लाया जाएगा।

मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश हो सकते हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी पर पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी, भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने जैसे मामलों में अभियोग दर्ज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्रवाई को वैध बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम था, हालांकि कई वेनेजुएला नेता और मानवाधिकार संगठन इसे अवैध हस्तक्षेप बता रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।