भारत-बांग्लादेश की सीमा पर लगे 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे
भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने का यह कार्य बांग्लादेश के तीन जिलों के निकट हो रहा है, जिसके खिलाफ बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) इसका विरोध किया जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण स्थानीय भारतीय नागरिक इकट्ठा हो गए
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है, जिसमें बांग्लादेशी सैनिकों द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बाड़ लगाने की गतिविधियों पर विरोध जताया गया। भारत ने अपनी सीमा पर बाड़ लगाने का कार्य शुरू किया है, जिसके अंतर्गत BSF ने बांग्लादेश की सीमा पर कंटीले तार लगाने का प्रयास किया।
भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने का यह कार्य बांग्लादेश के तीन जिलों के निकट हो रहा है, जिसके खिलाफ बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) और स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध किया जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण स्थानीय भारतीय नागरिक इकट्ठा हो गए और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के जोरदार नारे लगाने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते सीमा विवाद को लेकर भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नुरुल इस्लाम को सोमवार को साउथ ब्लॉक तलब किया। यह कदम बांग्लादेश द्वारा ढाका में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किए जाने के जवाब में उठाया गया।
बता दें कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त को तलब करते हुए बांग्लादेश ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई 1975 के समझौते का उल्लंघन है, जिसमें सीमाओं पर निर्माण कार्य करने से पहले आपसी सहमति की आवश्यकता बताई गई थी।
What's Your Reaction?