100 देशों को EV एक्सपोर्ट करेगा भारत, PM मोदी बोले- हमारे पास तेज धारा को मोड़ने की ताकत
उन्होंने कहा कि "हम ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंकने वाले लोग नहीं हैं, हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025’ में घोषणा की कि भारत जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को 100 देशों में एक्सपोर्ट करेगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में भारत एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने जा रहा है और 26 अगस्त को इससे संबंधित एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक भारत सालाना करीब 50,000 करोड़ रुपये के ऑटोमोबाइल का एक्सपोर्ट करता था, जो अब 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। भारत अब सिर्फ पारंपरिक वाहन ही नहीं, बल्कि मेट्रो कोच, रेल कोच, और रेल लोकोमोटिव भी एक्सपोर्ट कर रहा है। EV एक्सपोर्ट से जुड़े इस कदम को देश की तकनीकी, औद्योगिक और आर्थिक प्रगति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया है।
उन्होंने अपने भाषण में कहा—"हम ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंकने वाले लोग नहीं हैं, हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते हैं।" इसका अर्थ है कि भारत अब नई दिशा तय करने और वैश्विक स्तर पर इनोवेशन व आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ रहा है।
What's Your Reaction?