India Vs NZ T20 : सूर्या-ईशान की आंधी में उड़ी कीवी टीम, भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच
कप्तान सूर्या कुमार यादव ने 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से महज 37 गेंदों पर 82 रनों की अक्रामक पारी खेली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
न्यूजीलैंड ने बनाए 208 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 27 गेंदों में नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली, जबकि युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 44 रनों का योगदान दिया।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन महज 6 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके थे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन और कप्तान सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत की ओर मोड़ दिया।
ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, उनकी इस तूफानी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे जबकि कप्तान सूर्या कुमार यादव ने 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से महज 37 गेंदों पर 82 रनों की अक्रामक पारी खेली।
What's Your Reaction?