दिल्ली एयरपोर्ट में दौड़ेगी भारत की पहली Air Train, आखिर क्या है ये गजब की सुविधा?

अगर आपने कभी दिल्ली एयरपोर्ट से सफर किया है तो पता होगा कि एक टर्मिनल से दूसरे तक जाने में काफी समय लग जाता है। लेकिन अब ये परेशानी खत्म होने वाली है।

Sep 26, 2024 - 13:03
 46
दिल्ली एयरपोर्ट में दौड़ेगी भारत की पहली Air Train, आखिर क्या है ये गजब की सुविधा?
Advertisement
Advertisement

अगर आपने कभी दिल्ली एयरपोर्ट से सफर किया है तो पता होगा कि एक टर्मिनल से दूसरे तक जाने में काफी समय लग जाता है। लेकिन अब ये परेशानी खत्म होने वाली है। क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक गजब की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 के बीच यात्रियों को आसानी से लाने-ले जाने के लिए देश की पहली एयर ट्रेन(Air Train) को चलाने की योजना बनाई गई है। इस एयर ट्रेन का नाम है, ऑटोमेटेड पीपल मूवर। 

2027 तक है इसे पूरा करने का लक्ष्य 

 एयर ट्रेन टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 और 3 के बीच चार स्टॉप्स पर अवेलेबल होगी और यात्रियों को मिनटों में उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर 2024 के अंत में जारी किया जाएगा और 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। एयर ट्रेन न सिर्फ आपका समय बचाएगी बल्कि एयरपोर्ट बसों पर यात्रियों की निर्भरता भी कम कर देगी। दुनियाभर के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा पहले से मौजूद है और अब दिल्ली एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। और अब इस सुविधा से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow