चंडीगढ़ में BBMB की अहम बैठक आज, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के बीच जल बंटवारे पर चर्चा
बता दें कि जल बंटवारे के मुद्दे पर राज्यों के बीच लंबे समय से मतभेद बने हुए हैं

चंडीगढ़ में आज BBMB अहम बैठक होगी, बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे, बैठक में चारों राज्यों के बीच जल बंटवारे और अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
बता दें कि जल बंटवारे के मुद्दे पर राज्यों के बीच लंबे समय से मतभेद बने हुए हैं, ऐसे में आज होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इसके अलावा, बीबीएमबी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती का मुद्दा भी बैठक में प्रमुख रूप से उठाया जा सकता है।
What's Your Reaction?






