किसान आंदोलन का दिखने लगा असर, हरियाणा के इन इलाकों में बंद की गई इंटरनेट सेवा
किसानों की ओर से आज दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अंबाला के इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ : किसानों की ओर से आज दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अंबाला के इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इन इलाकों में आज से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
शंभू बॉर्डर से बलदेव नगर थाने तक की गई बैरीकेडिंग
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शंभू बॉर्डर पर अंबाला पुलिस के साथ-साथ अन्य जिलों के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा RAF और IRB की कंपनी भी बॉर्डर पर तैनात की गई है। साथ ही वाटर कैनन, अग्निशमन की गाड़ियां बज्र व अन्य वाहनों के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।
What's Your Reaction?