PM मोदी हमारी मांगें मान लें तो मैं अनशन खत्म कर दूंगा- जगजीत डल्लेवाल
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल कीतबीयत लगातार बिगड़ रही है, और डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है।
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 47 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब सरकार को दो टूक सुनाते हुए कहा कि 'अगर आप चाहते हो कि मैं अनशन खत्म कर दूं तो आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मेरी बात उन तक पहुंचा दो। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मान लेंगे तो मैं अनशन खत्म कर दूंगा। बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा देने समेत अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल कीतबीयत लगातार बिगड़ रही है, और डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है।
What's Your Reaction?