पंजाब में दहशत के लिए ISI ले रही आतंकियों की मदद- DGP गौरव यादव
सीमा पर तैनात किया गया एंटी ड्रोन सिस्टम भी हथियारों की तस्करी रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है - DGP
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने अमृतसर में हाईलेवल मीटिंग की, जिस दौरान सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर हुई कई अधिकारियों के साथ चर्चा की।
बैठक के बाद DGP गौरव यादव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI की ओर से हथियार और हेरोइन भेजकर पंजाब को अशांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए विदेश में बैठे आतंकियों व गैंग्सटरों की मदद ली जा रही है।
DGP गौरव यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान के इस षड्यंत्र को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नाकाम बनाने में जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पर तैनात किया गया एंटी ड्रोन सिस्टम भी हथियारों की तस्करी रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है।
What's Your Reaction?