INLD सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन, CM नायब सैनी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री सैनी ने लिखा कि उन्होंने (ओम प्रकाश चौटाला) प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की
हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके और इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुःख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
साथ ही मुख्यमंत्री सैनी ने लिखा कि उन्होंने (ओम प्रकाश चौटाला) प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
What's Your Reaction?