IND vs AUS: फिर से टॉस हारे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के समय वो ही हुआ जो भारतीय टीम के साथ लगातार 13 बार से होता आ रहा था और अब इस मैच में 14 बार टॉस हार चुका है, जो एकदिवसीय मैचों में सबसे लंबा ऐसा सिलसिला है - जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में इन दोनों टीमों के बीच CWC 2023 के फाइनल से हुई थी।
साथ ही बता दें कि रोहित शर्मा वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज़्यादा टॉस हारने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक लगातार 11वीं वार टॉस हारा है। गौरतलब हो कि इस सूची में सबसे ऊपर महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का नाम है जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच 12 बार टॉस हारा था।
भारत इस मैच में चार स्पिनर गेंदबाज के साथ मैदान में उतरी है इस लिहाजे अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि भारत को टॉस हारने का फायदा होता है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- 'हम बल्लेबाजी करेंगे और भारत बहुत अच्छी टीम है।' भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- 'मैं बैटिंग-बॉलिंग दोनों करने के लिए तैयार था।
What's Your Reaction?






