IND Vs NZ Test : सरफराज खान ने जड़ी Century, पंत ने चोट से उभर कर पूरा किया अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं तो वहीं चोट से उभरकर हरफनमौला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक की बदौलत 53 रन बनाकर दूसरे छोर से सरफराज खान का साथ दे रहे हैं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच की श्रंखला का पहला मैच बंगलुरू में खेला जा रहा है जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी बेहद निराशा जनक रही। भारतीय टीम पहली पारी में मजह 46 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों की बदौलत भारतीय टीम पर 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी बेहतरीन खेल दिखाते हुए अच्छी वापसी की। भारतीय बल्लेबाजों ने चौथे दिन के खेल मने लंच ब्रेक तक 3 विकेट खोकर 344 रन लेकिन भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे है हालांकि बारिश ने मैच में खलल डाल दी है।
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं तो वहीं चोट से उभरकर हरफनमौला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक की बदौलत 53 रन बनाकर दूसरे छोर से सरफराज खान का साथ दे रहे हैं बता दें कि दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान खेल के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। पंत को चोट उस वक्त लगी जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेवॉन कॉन्वे गेंद को मिस कर बैठे और पंत सही से गेंद पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधे उनके दाएं पैर में लगी। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे जिसके बाद वह सीधा बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
गौरतलब हो कि दिसंबर 2022 में पंत जब कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें दाएं पैर में ही चोट लगी थी।
What's Your Reaction?