IDF का दावा, रईसी में जी रहा था याह्या सिनवार का परिवार, पत्नी के हाथ में दिखा 26 लाख का हैंडबैग

आईडीएफ प्रवक्ता अविचाई एड्राई ने कहा कि गाजा के निवासी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सिनवार का परिवार विलासिता में लिप्त है। एड्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "जब गाजा के निवासियों के पास भोजन के लिए पैसे नहीं होते हैं, तो हम याह्या सिनवार और उनकी पत्नी के पैसे के प्रति विशेष प्रेम के कई उदाहरण देखते हैं।

Oct 22, 2024 - 08:44
 61
IDF का दावा, रईसी में जी रहा था याह्या सिनवार का परिवार, पत्नी के हाथ में दिखा 26 लाख का हैंडबैग
Advertisement
Advertisement

इजरायल ने दावा किया है कि बीते एक साल पहले इजरायल पर हुए हमले का सरगना और मास्टर माइंड याह्या सिनवार का परिवार रईसी में जी रहा था। इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने याह्या सिनवार की पत्नी अबू ज़म्मार की एक तस्वीर साझा करते हुए यह दावा किया कि गाजा के निवासी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सिनवार का परिवार विलासिता में लिप्त है। 

बता दें कि IDF द्वारा जारी तस्वीर में याह्या सिनवार और उनके परिवार को हमलों से कुछ घंटे पहले गाजा में एक सुरंग के माध्यम से भागते हुए दिखाया गया है जिसमें याह्या सिनवार की पत्नी को हाथ में एक आलीशान हर्मीस बिर्किन हैंडबैग के साथ देखा गया था जिस बैग की कीमत कथित तौर पर 32,000 डॉलर यानि करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है। 

आईडीएफ प्रवक्ता अविचाई एड्राई ने कहा कि गाजा के निवासी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सिनवार का परिवार विलासिता में लिप्त है। एड्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "जब गाजा के निवासियों के पास भोजन के लिए पैसे नहीं होते हैं, तो हम याह्या सिनवार और उनकी पत्नी के पैसे के प्रति विशेष प्रेम के कई उदाहरण देखते हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि "ज़म्मर द्वारा कैरी किया जाने वाला हर्मीस बिर्किन बैग कोई साधारण एक्सेसरी नहीं है। यह वैभव और विशिष्टता का प्रतीक है, जिसे अक्सर अरबपतियों और कार्दशियन और मेलानिया ट्रम्प जैसी मशहूर हस्तियों से जोड़ा जाता है। इस बैग का नाम अभिनेत्री जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया है और इसे पाना बेहद मुश्किल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow