'मैं भारत के नागरिकों को'… अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रक्षा और अन्य अहम क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रक्षा और अन्य अहम क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के तहत अमेरिका और भारत की साझेदारी न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सकारात्मक परिणाम दे रही है।
26 जनवरी पर भारत के लिए विशेष संदेश
26 जनवरी को मनाए जा रहे भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को जारी अपने संदेश में रुबियो ने कहा कि “अमेरिका के लोगों की ओर से मैं भारत के नागरिकों को उनके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
अमेरिका-भारत का लगातार बढ़ रहा सहयोग
रुबियो ने कहा कि रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती तकनीकों जैसे क्षेत्रों में अमेरिका-भारत का करीबी सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने जोड़ा कि क्वाड के माध्यम से हो रही बहुस्तरीय भागीदारी दोनों देशों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक उपलब्धियां लेकर आ रही है।
‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी शुभकामनाएं
अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर भी भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे आने वाले वर्ष में साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
What's Your Reaction?